रुडकी, मई 13 -- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं और 10वीं के परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित हुए। स्कॉलर्स एकेडमी रुड़की के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रर्दशन किया। कक्षा 12वीं की श्री सैनी ने कला वर्ग में 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया। श्रेया दूबे ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, नमन राज ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही कक्षा 10वीं में विभोर सक्सेना ने 95 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, निशांत सिंह ने 94.6 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय, अंश सैनी ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। शत प्रतिशत परिणाम रहने पर विद्यालय प्रबंधक स्नेह नागयान, प्रधानाचार्या लीना शर्मा और शिक्षकगण ने विद्यार्थियों को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ह...