रांची, जुलाई 12 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी की आजाद बस्ती स्थित कार्यालय में शनिवार को बैठक हुई। तनवीर अहमद की अध्यक्षता में हुई बैठक में एजुकेशनल कन्वेंशन सह 7वें स्कॉलरशिप वितरण कार्यक्रम और सम्मान समारोह पर चर्चा की गई। तय किया गया कि सम्मान समारोह अगस्त के अंतिम सप्ताह में होगा। अमेरिकन फेडरेशन ऑफ मुस्लिम ऑफ इंडिया ओरिजन के साथ आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई। मैट्रीक व इंटर में 80 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। अंतिम तिथि 27 जुलाई है। रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थी एडमिट कार्ड व मार्कशीट की फोटोकॉपी, पता, फोन नम्बर के साथ रेड सी इंटरनेशल स्कूल, आयशा लाइब्रेरी, नवाब शृंगार स्टोर, सोलंकी स्टोल, मरकजी मस्जिद डोरंडा जमा कर सकते ह...