गिरडीह, जनवरी 1 -- संदीप वर्मा गिरिडीह। शिक्षा जारी रखने का मुख्य सहारा स्कॉलरशिप रोक दिये जाने से गिरिडीह जिले के 67 हजार ओबीसी छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर संकट के बादल छा गये हैं। स्कॉलरशिप की राशि समय पर नहीं मिलने से छात्र-छात्राओं को अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखने में कठिनाइयां हो रही है। स्कॉलरशिप की आस में ओबीसी छात्र-छात्राओं का साल 2025 भी बीत गया। इस बीच कई छात्र-छात्राएं पास आउट हो गये, लेकिन छात्रवृत्ति नहीं मिली। पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप सत्र 2023-24 एवं 2024-25 के 40 हजार ओबीसी छात्र-छात्राओं को नहीं मिला है। ये ओबीसी छात्र पिछले दो साल से स्कॉलरशिप मिलने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं प्री मैट्रिक के 27 हजार ओबीसी छात्र-छात्राओं को सत्र 2024-25 का स्कॉलरशिप का भुगतान नहीं हो पाया है। इस वजह से ओबीसी छात्रों का समय पर कॉलेज फीस व हॉस्ट...