संवाददाता, जून 10 -- यूपी के झांसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी (बीआईईटी) में पांच महीने पहले एकेडमिक ऑफिस के दरवाजे की कुंडी काटकर दो डेस्कटॉप, एक लैपटॉप व 12 टैबलेट की चोरी के मामले में पुलिस ने यहीं के बीटेक छात्र को गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा तब हुआ जब छात्र टैबलेट और कंप्यूटर को बेचने की फिराक में एक दुकानदार के पास पहुंचा था। गिरफ्तार किए गए छात्र ने बताया कि उसकी स्कॉलरशिप नहीं आई थी। पिता एक डिलीवरी कंपनी में सेल्समैन हैं। कॉलेज की फीस जमा करने के लिए उसने चोरी की थी। उधर, पुलिस ने पूरा माल बरामद करने के बाद उसे जेल भेज दिया है। नवाबाद थाना क्षेत्र के बीआईईटी के कुलसचिव डॉ. विमल किशोर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कि 30 दिसंबर 2024 को एकेडमिक कार्यालय में चोरी हो...