नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली-एनसीआर और सहारनपुर में सक्रिय आतंकियों के डॉक्टर गैंग के खतरनाक मंसूबों का खुलासा हैरान करने वाला है। यह आतंकी मॉड्यूल खुफिया एजेंसियों से बचकर वर्षों से काम कर रहा था और उसने नापाक मंसूबों के लिए 2900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री भी जमा कर ली थी। जांच में पता चला है कि इस स्लीपर मॉड्यूल ने फौरी हमलों की तैयारी के साथ ही भविष्य के लिए एक बड़ा समूह बनाने की भी योजना बनाई थी। इसके लिए मेडिकल और अन्य प्रोफेशनल कोर्स के गरीब छात्रों को सुनियोजित तरीके से निशाना बनाया जा रहा था। गरीब छात्रों को बनाया 'हथियार' खुफिया एजेंसियों के अनुसार, डॉक्टर गैंग और उनके साथियों ने छात्रों को अपने प्रभाव में लेने के लिए एक खास रणनीति अपनाई। संगठन के सदस्य गरीब छात्रों से संपर्क साधते थे और उन्हें स्कॉलरशिप...