मोतिहारी, जून 13 -- पहाड़पुर,निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बेतिया अरेराज मुख्य सड़क पर सटहा मंगुराहा गांव के समीप विगत 27 मई की दोपहर बाइक व स्कॉर्पियो की टक्कर में जख्मी युवक सटहा मंगुराहा गांव निवासी सोनालाल साह का पुत्र अमित कुमार की ईलाज के दौरान दल्लिी में मौत हो गई। बुधवार देर शाम को शव आते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों सहित आसपड़ोस के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। बुधवार देर रात तक शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मामले में मृतक के परिजनों ने उक्त स्कार्पियो व चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। 27 मई मंगलवार दोपहर को मृतक अमित अपनी बाइक से कोचिंग करने के लिए निकला था। तभी अरेराज की तरफ से आ रही उक्त स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दिया। बाइक को घसीटते हुए स्कॉर्पियो एक पेड़ व पोल से टकरा गई थी। जिससे अमित बुरी तरह जख्...