मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। सदर थाने के डुमरी में स्कूली बस की टक्कर से घायल स्कॉर्पियो सवार की हालत में सुधार है। स्कॉर्पियो चालक मनोरंजन कुमार का आईसीयू में इलाज चल रहा है। जबकि जयराम पांडे, गौरव कुमार, मेनुका देवी और रूपा देवी को जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। जांच में चालक मनोरंज कुमार के सीने की हड्डी में फेक्चर है। गौरव कुमार व मेनुका देवी की कमर पर जख्म है। डॉक्टर ने सभी की हालत में सुधार बताया है। शनिवार देर शाम तक भी किसी ने थाने में बयान दर्ज नहीं कराया है। जानकारी हो कि शुक्रवार को हथौड़ी थाने कोठिया गांव के निवासी जयराम पांडे अपनी मां और अन्य परिवार के लोगों के साथ स्कॉर्पियो से पहलेजा गंगा स्नान करने जा रहा था। सदर थाने के डुमरी में स्कूली बस के साथ सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में सभी लोग घायल हो गए थ...