सुपौल, फरवरी 26 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। पुलिस ने मंगलवार को एक स्कॉर्पियो से 50 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने मौके से स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ विपीन कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार को गुप्त सूचना मिली की स्कॉर्पियो से गांजा की बड़ी खेप भीमपुर से जदिया की ओर जाने वाली है। इस क्रम में रजवाड़ा के समीप एसएच 91 पर पुलिस को देखते ही चालक स्कॉर्पियों खड़ी कर भागने लगा जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। स्कॉर्पियो की तलाशी ली गई 50 किलो गांजा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चालक ललितग्राम थाना क्षेत्र के लक्षमीनियां वार्ड संख्या 13 निवासी मो. नजीर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बताया कि चालक से पूछताछ के आधार पर कारोबारी की पहचान कर गिरफ्तार की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...