बक्सर, मई 14 -- पेज तीन के लिए --- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में शराब लेकर जा रहा धंधेबाज धनसोईं थाना की पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए स्कॉर्पियो जब्त कर ली है। धनसोईं थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया कि बीते मंगलवार की रात करीब दो बजे धनसोईं-कुकुढ़ा मार्ग पर एक स्कॉर्पियो पकड़ी गई। इससे दस पेटी देसी शराब के अलावा 66 बीयर, 81 पीस 8पीएम का टेट्रा पैक व रॉयल स्टैग की सात बोतलें बरामद की गई। पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक विनोद सिंह उर्फ डुगरन यादव को गिरफ्तार कर लिया। वह धनसोईं थाना के ही खरवनिया गांव निवासी कृतार्थ सिंह का बेटा है। पुलिस के अनुसार शराब के मामले में वह पहले भी जेल जा चुका है। वह अपने घर से ही शराब का धंधा करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...