सुपौल, जुलाई 20 -- एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी, कहा वाहन चेकिंग में मिली सफलता सुखासन पंचायत सरकार भवन के पास पुलिस को देख गाड़ी छोड़कर भागा तस्कर 2970 बोतल में 891 लीटर नेपाली शराब जब्त, शुक्रवार रात की घटना सुपौल/किशनपुर, हिटी गुप्त सूचना पर किशनपुर पुलिस को शुक्रवार रात बड़ी सफलता मिली है। स्कॉर्पियों से 2970 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर स्कॉर्पियो चालक भागने में सफल रहा। शराब लदे स्कॉर्पियों को जब्त कर अग्रतर कार्रवाई की जार रही है। इसका खुलासा शनिवार को एसपी शरथ आरएस ने पुलिस कार्यालय में किया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े 9 बजे सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में शराब की खेप आने वाली है। इसी सूचना पर किशनपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार केनेतृत्व में शुक्रवार देर रात करीब 10 बजे गणपतगंज-किशपुर रोड म...