नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- महिंद्रा ने नए GST 2.0 के हिसाब से अपने पोर्टफोलियो की नई कीमतों का एलान किया है। खास बात ये है कि सरकार नई GST 22 सितंबर से लागू करने वाली है, लेकिन महिंद्रा ने नई कीमतों को आज से ही लागू कर दिया है। अब कंपनी की कारों को खरीदना 1.56 लाख रुपए तक सस्ता हो गया है। खास बात ये है कि कंपनी के सभी कारों पर 1 लाख रुपए से ज्यादा का फायदा मिलेगा। हालांकि, महिंद्रा ने मॉडल के वैरिएंट के हिसाब से कीमतें जारी नहीं की हैं। ऐसे में आप महिंद्रा की नई SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको एक बार इस लिस्ट को जरूर देख लेना चाहिए।GST 2.0 को लेकर तय की गई गाइडलाइन छोटी पेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड कारों पर अब 18% GST दी देना होगा। इसी तरह CNG और LPG कारों पर भी यही टैक्स लिया जाएगा। हालांकि, इसके लिए कंडीशन ये तय की गई है कि पेट्रोल ...