हरिद्वार, मई 30 -- ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के रानीपुर झाल के पास हादसे में मौत पर ज्वालापुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक घटना गुरुवार की थी, जब सौरभ धीमान पुत्र प्रमोद धीमान अपने जीजा आदित्य पुत्र सोनू धीमान के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही काले रंग की महिन्द्रा स्कॉर्पियो ने तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आदित्य को गंभीर हालत में भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...