नई दिल्ली, फरवरी 6 -- नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता गाजीपुर इलाके में बुधवार तड़के स्कॉर्पियो से घूमने निकले दो नाबालिग सड़क हादसे का शिकार हो गए। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है और अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने जांच के लिए मौके पर क्राइम व एफएसएल की टीमों को बुलाकर जरूरी सुराग जुटाए हैं। साथ ही मामला दर्ज कर वाहन को कब्जे में ले लिया है। शुरुआती जांच में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होने के चलते हादसे की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, गाजीपुर थाने में बुधवार को एमसीडी टोल गाजीपुर, एनएच-24 पर सड़क हादसे की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहां गाजीपुर गोल चक्कर के ऊपर, दिल्ली मेरठ एक्स्प्रेस वे फ्लाईओवर पर गाजियाबाद की...