मुजफ्फर नगर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में लग्जरी गाड़ियों के डैशबोर्ड तथा फ्रंट ग्रिल पर लाल नीली लाइट (पुलिस कलर) तथा हूटर लगाकर चलने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा वाहनों की सघन चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो N नंबर UK 07 HA 3333 (जिसमें लाल नीली लाइट (पुलिस कलर) लगी थी) का चालान करते हुए धारा 207 मोटर व्हीकल अधिनियम में सीज किया गया । वाहन चालक से जब पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि मीनाक्षी चौक के पास कार एक्सेसरीज की दुकान से उसने लाल नीली लाइट (पुलिस कलर) लगवायी थी। थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा तत्काल उक्त दुकान पर पहुंचकर चेकिंग की गयी तो काफी मात्रा में लाल नीली लाइट (पुलिस कलर) व हूटर बरामद हुए जिन्हे ज...