मुख्य संवाददाता, नवम्बर 14 -- यूपी के आगरा में नेशनल हाइवे पर आईएसबीटी फ्लाईओवर के निकट सर्विस रोड पर काली स्कॉर्पियो ने फिल्मी अंदाज में सड़क किनारे खड़ी कार में टक्कर मारी। कार फुटपाथ के दूसरे तरफ गड्ढे में जा गिरी और क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार युवक के होश उड़ गए। जैसे-तैसे कार से बाहर निकला। स्कार्पियो एक युवती चला रही थी। कुछ ही देर में कुछ लोग वहां आ गए। वह युवती को अपने साथ ले गए। पुलिस दो बार आरोपित युवती के घर जा चुकी है। वह नहीं मिली। मुकदमा दहतोरा, सिकंदरा निवासी पवन चौधरी ने लिखाया है। वह भारतीय किसान यूनियन चौधरी चरण सिंह में है। घटना 10 नवंबर की रात सवा तीन बजे की है। पवन चौधरी ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई प्रवीण व मित्र सुशील कुमार के साथ गुरुग्राम से लौट रहे थे। लघुशंका के लिए गाड़ी आईएसबीटी फ्लाईओवर के पास सर्विस रो...