मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। काजी मोहम्मदपुर थाना के अघोरिया बाजार में रोड रेज की घटना में स्कॉर्पियो सवार युवकों ने स्कूटी से जा रही दो युवतियों के साथ मारपीट कर उनका पर्स और चेन छीन ली। युवतियों ने अज्ञात स्कॉर्पियो पर सवार चार युवकों के खिलाफ काजी मोहम्मदपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच सीसीटीवी से कर रही है। पीड़ित युवती माड़ीपुर निवासी सवा फिरदौस ने बताया कि वह अपनी भतीजी बुशरा इश्तेयाक के साथ स्कूटी से मिठनपुरा जा रही थी। अघोरिया बाजार चौक पर ट्रैफिक सिग्नल के पास स्कॉर्पियो से एक युवक उतरा और दोनों फुआ-भतीजी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। उक्त युवक ने उसके गले से दो भर की सोने की चेन और पर्स छीन लिया। पर्स में 15 हजार रुपये थे। थानेदार जयप्रकाश सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर एसआई बीरब...