मिर्जापुर, जून 3 -- मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद । बरात बिदाई के बाद आटो से बारातियों के साथ जा रहे दूल्हे के पिता का बाइक सवार व कार सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े अपहरण कर लिया l अपहरण की सूचना मिलते मड़ीहान पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर बघौड़ा गांव से दबोच लिया l अपहृत को बरामद करने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। बर्दिया गांव निवासी कल्लू बंशल पुत्र अर्जुन के शादी के लिए बारात लेकर पड़री थाना क्षेत्र के भरपुरा निवासी शिवा वर्मा के घर गया था l बारातियो के मनोरंजन के लिए मड़िहान थाना क्षेत्र केे बघौड़ा से आर्केस्टा बुकिंग किया था रात भर बारातियों ने आर्केस्टा पर नर्तकियों के नाचने का लुफ्त उठाया सुबह आर्केस्ट्रा बंद होने के बाद बारात मालिक कल्लू ने आर्केस्ट्रा संचालक को तय किया गया पारिश्रमिक ग्यारह हजार रुपए दे दिया कुछ देर बाद आर्केस्ट्रा संचा...