अयोध्या, मई 18 -- अयोध्या संवाददाता। अयोध्या अंबेडकर नगर मार्ग पर रविवार को एक स्कॉर्पियो और बाइक में सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से एक को डाक्टर ने मृत घोषित किया है ,जबकि दो गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया है और शव का पोस्टमार्टम कराया है। बताया गया कि अयोध्या अकबरपुर राजमार्ग पर अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के रामपुर हलवारा गांव के पास एक बाइक की विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार हुई की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जाकर पलट गई । हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको स्थानीय लोगों की मदद से दर्शन...