मधुबनी, मई 11 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर से गुजर रही एनएच 27 पर भैरवस्थान थाना के नवटोली मोड़ के समीप शनिवार की रात स्कॉर्पियो और ऑटो के बीच हुई टक्कर में पांच लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहा इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उपचार किया गया। इसमें गंभीर रूप से एक घायल भैरवस्थान के ही नरुआर गांव के रामदेव झा के पुत्र 30 वर्षीय अभिषेक कुमार झा को प्राथमिक उपचार में बाद मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि अभिषेक को बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर किया गया है। इधर अन्य घायलों नरुआर के ही रामदेव झा के दूसरे पुत्र 28 वर्षीय अमित कुमार झा, 23 वर्षीय बिरजु मंडल, ऑटो चालक 42 वर्षीय अरुण कुमार मिश्र एवं लखनौर थाना के बेलौचा गांव निवासी 62 वर्षीय जयगोविंद झा का इलाज अनुमंड...