नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- हाल ही में कई कार कंपनियों ने कीमतें कम करने का ऐलान किया है। नई जीएसटी दरें लागू होने के बाद महिंद्रा की कई कारें सस्ती होने वाली हैं और अब महिंद्रा ने भी स्कॉर्पियो क्लासिक पर बड़ा प्राइस कट किया है। नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी, लेकिन महिंद्रा ने ग्राहकों को लुभाने के लिए पहले ही नई कीमतें लागू करना शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं कि जीएसटी कटौती के बाद महिंद्रा स्कॉर्पियो खरीदने के लिए कितना लगेगा? यह भी पढ़ें- MG का बड़ा तोहफा, Rs.300000 से ज्यादा तक घट गए कारों के दाम; जानिए क्या है वजहकितना सस्ता हुआ स्कॉर्पियो क्लासिक? नई जीएसटी दरों के बाद स्कॉर्पियो क्लासिक के दाम औसतन 5.7% तक घट गए हैं। सबसे बड़ा कट स्कॉर्पियो क्लासिक S11 (7-सीटर, कैप्टन सीट) डीजल-एमटी वैरिएंट पर देखने को मिल सकता है। जी हां, क्यो...