दरभंगा, जून 21 -- लहेरियासराय, संवाद सूत्र। लहेरियासराय थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की है। साथ ही दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। वे बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एकमी घाट निवासी सूरज कुमार सहनी व बिरौल थाना क्षेत्र के साहोपड़ी निवासी मो. आफताब हैं। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक काले रंग की स्कॉर्पियो पर भारी मात्रा में शराब की खेप लहेरियासराय की ओर आ रही है। उन्होंने दारोगा अमित कुमार, राजेश कुमार रंजन, गोविंद सिंह व सिपाही कैसर खां को एकमी रोड भेज दिया। गाड़ी आते देख इन लोगों ने उसे रोकने का इशारा किया तो ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने लगा और राम जानकी मंदिर कैंपस में गाड़ी लगाकर भागने लगा। पुलिस ने खदेड़कर दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गाड़ी की जांच करने पर कुल 4...