सुपौल, जून 5 -- पिपरा। पिपरा पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान दो अलग-अलग जगहों से एक उजले कलर की स्कॉर्पियो और एक बाइक के साथ तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। तीनों को पुलिस भेज दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया की लिटियाही बड़ी नहर पुल के पास उजले रंग की स्कॉरपियो से नेपाली शराब की सात बोतल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना के संदर्भ में एफआईआर दर्ज कर सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...