छपरा, फरवरी 15 -- अमनौर ,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सोना चौक के पास शनिवार को स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक इंटर के छात्र की मौत हो गयी। अज्ञात स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत हो गई । मृतक ताहिर हुसैन (20वर्ष)स्थानीय थाना के ढोरलाही कैथल निवासी स्व मंसूर आलम के पुत्र बताये जाते हैं। मौत की इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर विरोध जताया। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि युवक ताहिर घर के कुछ कार्य से सोनहो गया था । सोनहो से लौटने के क्रम में दूसरी दिशा से सड़क पार कर रही स्कॉर्पियो से बाइक टकरा गई जिससे वह ग॔भीर रूप से घायल हो गया ।घटना के बाद वाहन लेकर चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे आनन -फानन में सीएचसी में इलाज के लिये भर्ती कराया पर घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक...