पटना, अक्टूबर 4 -- धनरुआ-नदपुरा पथ पर बुधवार की दोपहर एक स्कॉर्पियो पानी भरे पइन में गिर गई। हदासे में दो दोस्तों की मौत हो गई। मृतकों में तोता बिगहा निवासी संजीव बिंद (25) और पभेड़ी निवासी सुजीत राम (40) थे। वहीं, वाहन में पीछे की सीट पर बैठे तीन लोग शीशा तोड़कर बाहर निकले और अपनी जान बचाई। सभी जमीन खरीद-बिक्री का कार्य करते थे। ग्रामीण के अनुसार, पांच लोग बुधवार की दोपहर पभेड़ी मोड़ पर इकट्ठा हुए थे। वहां से स्कॉर्पियो पर सवार होकर सदीसोपुर महादलित टोला में किसी कार्य के लिए गए थे। लौटने के दौरान नदपुरा मार्ग पर अचानक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पानी से भरे पइन में पलट गई। गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह डूब गया था। जिससे आगे बैठे दो लोगों की मौत हो गई। इनमें एक गाड़ी चला रहा था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेक...