रोहतास, अप्रैल 22 -- बिहार में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक स्कॉर्पियों चालक ने बाइक से जा रहे तीन युवकों को कुचल दिया है। घटना रोहतास जिले की है। इस हादसे में तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस स्कॉर्पियों पर BEO का बोर्ड लगा हुआ था। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीनों लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। लेकिन रास्ते में वो हादसे का शिकार हो गए। रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर रात करीब 10 बजे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रामनगर मंदिर के पास बाइक सवार युवकों को कुचल डाला। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों की पहचान 20 साल के मंतोष कुमार, 22 साल के सजन कुमार और 18 साल के भुआर कुमार के तौर पर ...