नई दिल्ली, जुलाई 11 -- महिंद्रा अपने पोर्टफोलियो की नंबर-1 स्कॉर्पियो SUV पर इस महीने शानदार डिस्काउंट दे रही है। आप जुलाई में इस कार को खरीदते हैं तब 75000 रुपए तक का फायदा मिलेगा। इसके बेस S ट्रिम पर 75,000 रुपए तक के लाभ मिल रहे हैं, जबकि स्कॉर्पियो क्लासिक के टॉप-स्पेक S11 ट्रिम पर 50,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। नई और ज्यादा एडवांस्ड स्कॉर्पियो N Z8 और Z8 L वैरिएंट के ब्लैक एडिशन पर सबसे ज्यादा 40,000 रुपए तक की छूट मिल रही है, जबकि Z4 और Z6 ट्रिम लेवल पर 30,000 रुपए तक की बचत हो रही है। स्कॉर्पियो N के बेस Z2 ट्रिम पर इस महीने कोई छूट नहीं मिलेगी। बता दें कि स्कॉर्पियो क्लासिक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.77 लाख रुपए और स्कॉर्पियो N की कीमत 13.99 लाख रुपए है।महिंद्रा स्कॉर्पियो N के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस महिंद्रा स्कॉर्पियो N म...