मेरठ, दिसम्बर 7 -- मेरठ में सफेद रंग की स्कॉर्पियो पर छह जगह पुलिस और एस्कॉर्ट लिखकर सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है। यह गाड़ी न तो सरकारी है और न ही मेरठ पुलिस बतौर एस्कॉर्ट इसका इस्तेमाल कर रही है। इस जानकारी के बाद पुलिस इस गाड़ी के पीछे लगी है। शुक्रवार रात एसपी सिटी ने खुद इस गाड़ी को बेगमपुल पर देखा और टीम को पीछे लगाया। हालांकि यह गाड़ी वाहनों के बीच निकल गई। एसपी ट्रैफिक से मदद ली जा रही है। गाड़ी को लेकर जानकारी मांगी है। कार्रवाई के लिए टीम पीछे लगाई गई है। एसपी सिटी का कहना है कि यह गाड़ी मेरठ पुलिस द्वारा इस्तेमाल नहीं की जा रही और न ही एस्कॉर्ट में चल रही है। गाड़ी के मालिक के संबंध में जानकारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...