फिरोजाबाद, नवम्बर 10 -- शिकोहाबाद में दहेज में स्कॉर्पियो न मिलने से नाराज ससुरालियों ने एक विवाहिता को घर से मारपीट कर निकाल दिया। ससुरालियों ने विवाहिता, उसके मायके पक्ष के लोगों से गाली गलौज कर मारपीट की। विवाहिता के पिता ने पति सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। देवेन्द्र सिंह पुत्र महाराज सिंह निवासी सेजलपुर की ठार थाना शिकोहाबाद ने अपनी बेटी निशा की सुमित पुत्र अशोक निवासी नगला मिश्री एमा लखनई थाना नसीरपुर के साथ 7 मई 2023 को की थी। विवाह में पीड़ित ने अपनी पुत्री के ससुरालियों को 5 लाख रुपये नगद, गृहस्थी का सभी सामान, आभूषण दिए थे। विवाह के बाद जब पीड़ित की बेटी ससुराल पहुंची तो उसके पति सुमित, सास ज्ञान देवी पत्नी अशोक, ननद शिल्पी, देवर अमित शादी में दिए दान दहेज को लेकर खुश नहीं थे। शादी के बाद से ही ससुरालियों न...