सीतामढ़ी, दिसम्बर 6 -- सीतामढ़ी,। जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र के मड़पा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पीछे से बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक महिला की पहचान हरपुर पिपरा निवासी गंगा दास की पत्नी विंदु देवी (45 वर्ष) के रूप में की गई है। दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो छोड़कर चालक मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा था। लेकिन स्थानीय लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घायल गंगा दास व उनकी पत्नी को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंगा दास को गंभीर स्थिति में आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से पहुंचकर क्षति...