नवादा, मई 3 -- रोह, निज प्रतिनिधि रोह-कौआकोल पथ पर गुरुवार की अहले सुबह तेज गति से जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक की पहचान नीतीश कुमार पिता नारायण पासवान ग्राम कुठौत जिला शेखपुरा के रूप में हुई है। जबकि दोनों घायलों का नाम पता नहीं चल पाया है। घटना रोह थाना मोड़ से आगे पावर सब स्टेशन के पास घटी। अहले सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने बताया कि तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर रोह बाजार की तरफ से पूरब दिशा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक में जोरदार धक्का मार दिया। जिससे नीतीश की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल दो अन्य युवकों को नवादा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि काशीचक बिरनामा गांव निवासी नन...