घाटशिला, फरवरी 3 -- सोमवार को बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के झरिया मोड़ के समीप एनएच 18 पर श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियो ने ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई। वाहन में बैठे लोग घायल हो गए। इसकी जानकारी मिलते ही फौरन घटना स्थल पर बहरागोड़ा पुलिस पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियों से बाहर निकालकर बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी की स्थिति सामान्य रहने के कारण अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से जगन्नाथपुरी जा रहे थे। तभी सामने चल रहे ट्रक से असंतुलित होकर स्कॉर्पियो टकरा गई। संयोग अच्छा रहा कि किसी भी श्रद्धालु को गंभीर चोट नहीं लगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...