मोतिहारी, दिसम्बर 31 -- रामगढ़वा। थाना क्षेत्र के बेला नहर चौक पर बुधवार सुबह करीब 11 बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सवारी लेकर जा रहे टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे टेंपू चालक मुरला निवासी मुमताज मियां(70) की मौत घटना स्थल पर ही हो गई । जबकि एक महिला यात्री बेला निवासी शांति देवी (55) गंभीर रूप से घायल हो गई । घायल महिला को इलाज के लिए रामगढ़वा अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर चोट के कारण डॉक्टर ने उसे मोतिहारी रेफर कर दिया। पुष्टि थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह ने की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो सुगौली से रक्सौल की तरफ काफी तेज गति से जा रहा था। बेला चौक पर स्कॉर्पियो ने टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी। जहां घटना स्थल पर ही टेंपू चालक मुमताज की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । स्थानीय लोगों ने घायल महिला को रामगढ़वा अस्पताल में पहु...