फिरोजाबाद, फरवरी 4 -- थाना मटसेना क्षेत्र में खड़ी वैन में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। हादसे में वहां खड़े आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिसमें कई महिलाएं भी शामिल हैं। लोगों ने स्कॉर्पियो चालक को मारपीट कर घायल कर दिया। विजयपुरा भीकनपुर पर रविवार की देर शाम तेज गति से आ रही एक स्कॉर्पियो ने खड़ी वैन में टक्कर मार दी। वैन के समीप लोग खड़े हुए थे। हादसे में वहां खड़े आधा दर्जन महिलाएं व पुरुष घायल हो गए। इस दौरान लोगों ने स्कॉर्पियो को रोक लिया। उसके चालक व गाड़ी में सवार एक अन्य युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। हादसे में घायल प्रेम देवी, प्रीति देवी, देव श्री, शीला देवी, प्रमोद, सुभाष, तथा राकेश को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...