वाराणसी, अगस्त 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सर्किट हाउस-भोजूबीर मार्ग स्थित दूधमंडी के पास रविवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ऑटो रिक्शा को बुरी तरह रौंद दिया। इसमें ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसमें सवार महिला समेत चार लोग घायल हो गए। महिला की हालत गंभीर बनी है। उसके हाथ, पैर और सिर में गहरी चोटें आई हैं। घायलों में ऑटो सवार चोलापुर के आयर बाजार निवासी 46 वर्षीय नरेंद्र कुमार, उसकी भाभी 40 वर्षीय सविता भारती और बहनोई राजापुर (चोलापुर) निवासी 28 वर्षीय राहुल कुमार हैं। तीनों को रात 11 बजे की ट्रेन से कानपुर जाना था। कैंट स्टेशन के लिए ऑटो बुक किया था। जबकि, इस घटना में बाइक सवार तिलमापुर (सिंधोरा) निवासी 50 वर्षीय आनंद कुमार भी घायल हो गए। बाइक सवार प्राथमिक इलाज के बाद घर चला गया। पुलिस ने तीनों घायल...