अररिया, दिसम्बर 26 -- अररिया, निज संवाददाता जिले में आवासीय परिसर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो चोरी की कई वारदात में पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं ढूंढ पाई है। कई केस पुलिस फाइल में पेंडिंग चली आ रही है।कुछ को पुलिस ने सत्य सूत्रहीनघोषित कर केस फाइल बंद कर दी है। पिछले ढेड़ साल में अररिया और फारबिसगंज से छह स्कॉर्पियो चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। जबकि एक स्कॉर्पियो की चोरी का प्रयास किया गया।लेकिन एक स्कॉर्पियो को छोड़ अन्य किसी वाहन की बरामदगी की नहीं हुई है और न ही फोर व्हीलर चोर का ही पुलिस सुराग लगा पाई है।ताजा मामला बुधवार रात की है। बाजार गोढ़ी चौक मार्ग स्थित महिला कॉलेज के समीप समीप आवासीय परिसर के बाहर खड़ी गिट्टी,बालू व कोयला कारोबारी ललन कुमार झा की पत्नी सबीता झा के खरीदी गयी नयी स्कार्पियो चोर चुरा ले गया।घटना के 48 घंटे बाद भी ...