गोड्डा, जून 20 -- बोआरीजोर। बोआरीजोर मिर्जाचौकी मुख्य मार्ग के जामुन टोला के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने 6 वर्षीय बच्ची को ठोकर मारकर फरार हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने घायल बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टर प्रणव द्विवेदी ने प्राथमिक उपचार की। कोई घायल की पहचान छह वर्षीय सुहाना खातून के रूप में की गई। ग्रामीण जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची सड़क पार कर रही थी इसी दौरान स्कॉर्पियो वाहन संख्या जेएच 16 डी 9016 मिर्जाचौकी की ओर से तेज रफ्तार से बोआरीजोर की ओर जा रहा था। इसी दौरान ठोकर मार दी। ठोकर मारने के बाद स्कॉर्पियो काफी तेज गति से भागने लगा। गनीमती की इंडियन बैंक के पास सामने से बस आ गया। जिस कारण स्कॉर्पियो चालक ने बीच सड़क पर ही वाहन खड़ा कर वाहन में बैठे सभी लोगों के साथ भाग गया। इससे...