प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 16 -- दुर्गागंज। रानीगंज थाना क्षेत्र के पृथ्वीगंज पूरनपुर गांव निवासी 35 वर्षीय अरुण पासवान अपने दोस्त के साथ मंगलवार देर रात राजापुर ढाबा पर खाना खाने गया था। वहां से घर जाते समय राजापुर खरहर गांव के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे खड्ड में पलट गई। दोनों लोग स्कॉर्पियो में फंस गए। आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। किसी तरह स्कॉर्पियो को सीधा किया और कांच तोड़कर दोनों को बाहर निकाला। दुर्घटना में स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...