संवाददाता, अप्रैल 28 -- यूपी के सहारनपुर में दूल्हे द्वारा दहेज में कार की मांग करने पर ग्रामीणों ने रविवार को बारात बंधक बना ली थी। बारात को छोड़ने के लिए देर रात तक चली पंचायत के बाद दोनों पक्षों में 15 लाख रुपये में समझौता हुआ। दुल्हन पक्ष ने धनराशि मिलने के बाद दूल्हा समेत बारात को छोड़ दिया। जिसके बाद बारात बिना दुल्हन लौट गई। दरअसल हरिद्वार के ज्वालापुर से इमरान के बेटे सैफ की बारात उमाही के रहने वाले अफजाल के यहां आई थी। निकाह के दौरान दूल्हे ने दहेज में स्विफ्ट कार देख भड़क उठे। स्कॉर्पियो की मांग करते हुए निकाह करने से इनकार कर दिया। इससे गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने बारात को बंधक बना लिया। दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक हंगामा होता रहा। देर रात दोनों पक्षों में वर पक्ष द्वारा वधू पक्ष को सगाई व वैवाहिक कार्यक्रम में हुए खर्च ...