सहारनपुर, अप्रैल 27 -- यूपी से सहारनपुर से दहेज का मामला सामने है। जहां रविवार को दहेज में स्कॉर्पियो की जगह स्विफ्ट कार देने पर दूल्हा पक्ष ने हंगामा कर दिया। बात बिगड़ने पर ग्रामीणों ने बारात को बंधक बना लिया। करीब पांच घंटे चली वार्ता के बाद भी देर शाम तक दोनों पक्षों में समझौता नहीं हुआ। बता दें कि हरिद्वार के ज्वालापुर से इमरान के बेटे सैफ की बारात उमाही के रहने वाले अफजल के यहां आई थी। बताया जाता है कि लड़की पक्ष ने शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी देने का वायदा किया था। दोपहर को निकाह के समय स्विफ्ट कार देने पर वर पक्ष ने हंगामा कर दिया और दहेज में बड़ी गाड़ी की मांग की। गाड़ी नहीं मिलने की स्थिति में वर पक्ष ने निकाह करने से मना कर दिया। जिस पर ग्रामीणों ने एक बंद मकान में पूरी बारात को बंधक बना लिया। बाद में गांव के जिम्मेदार लोगों ने क...