बिहारशरीफ, जून 13 -- शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के तीन मुहानी मोड़ के पास शुक्रवार को स्कॉर्पियो के धक्के से स्कूटी सवार 3 लोग जख्मी हो गये। जख्मी बरबीघा थाना क्षेत्र के मालदह गांव निवासी अनिल सिंह, पत्नी गुड़िया कुमारी और पुत्र रामकृष्ण कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी अनिल सिंह ने आशंका जतायी कि दिन पहले गांव के ही एक आदमी के साथ उनका विवाद हुआ था। इसी खुन्नस में परिवार के साथ उनकी जान लेने का प्रयास किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...