गोड्डा, जून 18 -- पथरगामा। पथरगामा में मंगलवार को मां दुर्गा मंदिर के समीप राजा भीठा बरमसिया की ओर से आ रहे सफेद कलर के स्कॉर्पियो बी आर 10 पी बी 6175 नंबर की गाड़ी से पथरगामा थाना क्षेत्र के सोनारचक निवासी चंदर भगत धक्के से घायल हो गए। धक्के से सर में गंभीर चोट आ गया। आनंन फानन में ग्रामीणों की मदद से एवं पथरगामा थाना की मदद से उसे पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार करा कर घर भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो बिहार जिला के गोराडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कलिकापुर से मां योगिनी मंदिर दर्शन करने के लिए आए हुए थे। इसके बाद घूमने के लिए अपने परिजन परिवार के साथ सुंदरडेम गए थे। सुंदरडैम से लौटने के क्रम में यह घटना पथरगामा दुर्गा मंदिर के समीप घटी। वहीं घायल चन्दर भगत ने बताया कि प्याज लहसुन एवं हरी...