पाकुड़, दिसम्बर 16 -- पाकुड़। मालपहाड़ी मुख्य पथ पर सोमवार की सुबह एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और सामने का शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोग और स्थानीय गैरेज कर्मी मौके पर पहुंचे और तत्काल इसकी सूचना मालपहाड़ी थाना प्रभारी राहुल गुप्ता को दी। थाना प्रभारी के निर्देश पर एएसआई भूदेव कुमार दास पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने प्राथमिक कार्रवाई करते हुए सड़क पर गिरे दोनों घायलों को टोटो के माध्यम से सदर अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार बाइक सवार दोनों युवक बहिरग्राम पाकुड़ के निवासी बताए जा रहे हैं। इनमें से एक की पहचान जय राजव...