बिहारशरीफ, दिसम्बर 1 -- अस्थावां, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव में सोमवार की सुबह तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के धक्के से एक ही परिवार के तीन लोग जख्मी हो गये हैं। जख्मी कारु पासवान, मां सुंदरी देवी और पत्नी सुम देवी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कॉर्पियो चालक नवादा जिला के काशीचक थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव निवासी आजाद कुमार भी जख्मी हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि परिवार घर के सामने सड़क किनारे धान उसन रहा था। उसी समय अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने धक्का मारा। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घयालों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वाहन को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...