पलामू, नवम्बर 26 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव के मुख्य सड़क पर मंगलवार की शाम में स्कॉर्पियो एव बाइक बीच हुई टक्कर में पड़वा थाना क्षेत्र के कोकरसा गांव निवासी 29 वर्षीय मिथिलेश कुमार की मौत हो गई। बाइक सवार मिथिलेश कुमार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हे मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच पहुंचाया गया जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। एमआरएमसीएच टीओपी की पुलिस ने बुधवार को शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम करा कर उसे परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के पिता यदुवंश महतो ने बताया कि मिथिलेश अपनी बाइक से मेदिनीनगर शहर में कुछ काम करने गया था। काम कर शाम में वापस घर लौट रहा था। इसी क्रम में सिंगरा में अज्ञात स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मारते हुए भाग निकला। बाद में स्थानीय लोग...