जमुई, अक्टूबर 4 -- सिकंदरा, निज प्रतिनिधि सिकंदरा जमुई मुख्य मार्ग एनएच 333 ए धधौर गांव के समीप शुक्रवार को स्कॉर्पियो की ठोकर से बाइक चालक 20 वर्षीय गेट ग्रिल मिस्त्री की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक महादेव सिमरिया रौशनडीह निवासी स्वर्गीय इजराफिल का 20 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मुअज्जम गेट ग्रिल बनाने का मिस्त्री है। नमाज के बाद मोहम्मद मुअज्जम बाइक से धधौर गांव दरवाजे एवं खिड़की का आर्डर लेने गया था। ऑर्डर लेकर वापस जाने के क्रम में अज्ञात स्कार्पियो ने बाइक में ठोकर मारते हुए जमुई की ओर फरार हो गया। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में जमुई के एक निजी क्लीनिक में ले गया जहां चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने सिकंदरा जमुई मुख्य मार्ग रौशनडीह के समीप सड़क जाम कर...