हाजीपुर, अगस्त 12 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग पर बरांटी थाना क्षेत्र के बिदुपुर स्टेशन चौक के पास मंगलवार की दोपहर बाद स्कॉर्पियो की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि महिला सहित दो बच्चे घायल हो गए। इस संबंध में बताया गया है कि ठोकर मारने के बाद चालक एवं स्कॉर्पियो में बैठे विद्युत विभाग के अधिकारी मौके से फरार हो गए। आक्रोशित लोगों ने स्कॉर्पियो को क्षतिग्रस्त कर दिया एवं हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। घटना की सूचना पर बरांटी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त करवाया। मृतक बरांटी थाना क्षेत्र के बरांटी गांव निवासी पप्पू ठाकुर का 28 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार था। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गौतम सैलून चलाकर ...