वाराणसी, नवम्बर 21 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कैंट थाना क्षेत्र के डीआईजी पीएसी आवास के पास गुरुवार सुबह हुए सड़क हादसे में फुलवरिया के इमलिया घाट निवासी 45 वर्षीय राजेश गोंड की स्कॉर्पियो की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। राजेश शहर के एक होटल में हाउस कीपिंग स्टाफ के रूप में कार्यरत थे और रोज की तरह ड्यूटी के लिए निकले ही थे कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजेश सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। राजेश की बड़ी पुत्री अंजली उर्फ बिन्नी की शादी 25 नवम्बर को होनी है। सूचना पर कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्ता...