शाहजहांपुर, दिसम्बर 12 -- तिलहर, संवाददाता। निजी मेडिकल कॉलेज में बाइक से ड्यूटी पर जा रहा है दो लोगों को स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गए। गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हाईवे पर स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज में सिंधौली के महमदापुर गांव के चांद मियां सुपरवाइजर एवं रईस गार्ड के पद पर तैनात है। गुरुवार की सुबह दोनों बाइक से मेडिकल कॉलेज ड्यूटी पर जा रहे। इस दौरान नगरिया मोड़ हाईवे पार करते समय बरेली की ओर से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह दोनों लोग कई फीट उछलकर हाईवे पर गिरकर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया और उनके परिजनों को सूचना दी। पुलिस स्कॉर्पियो गाड़ी की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...