प्रयागराज, अप्रैल 18 -- अनवर मार्केट के पास शहर की ओर से आई तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सड़क पार कर रही मां-बेटी सहित तीन लोगों को टक्कर मार दिया। घायलों को भर्ती कराया गया। वहीं, चालक स्कार्पियो लेकर फरार हो गया। कटका की रहने वाली बबिता अपनी छह वर्षीय बेटी अन्या, रिश्तेदार 18 वर्षीय लवली को लेकर शुक्रवार की शाम अनवर मार्केट खरीदारी के लिए गई थीं। लौटते वक्त जीटी रोड पार कर रही थीं, तभी शहर की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने तीनों को टक्कर मारी। मौके पर भीड़ जमा हो गई। बताया जाता है कि बबीता के कंधे और पैर में चोट आई। जबकि लवली के मुंह पर गंभीर चोटें आई हैं। सभी का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...