प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 12 -- ढकवा, हिन्दुस्तान संवाद। लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर बुधवार शाम स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया। सुल्तानपुर के चांदा भैरौरा का रहने वाला 30 वर्षीय रंजीत गुप्ता सूरत में रहता था। वह अभी 15 दिन पहले घर आया था। बुधवार शाम करीब तीन बजे वह आसपुर देवसरा के ढकवा बाजार से घर जा रहा था। वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर ढकवा सोनपुरा में वाराणसी से लखनऊ की ओर जा रही स्कॉर्पियो ने पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद स्कॉर्पियो चालक तेजी से भाग निकला। रंजीत गंभीर रूप से घायल गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे एंबुलेंस से सुल्तानपुर के सीएचसी चांदा भेजा। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। रंजीत तीन भाइयों में सबसे छोटा था। एसओ आसपुर देवसरा संतोष सिंह ने बताया कि शव का पोस...